
चंदौली। विकास खंड चकिया अंतर्गत अकोढ़वा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक देवेंद्र शर्मा के असामयिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। शनिवार को वाराणसी के आशापुर स्थित उनके आवास पर रक्त विकार की वजह से उनका निधन हो गया। देवेंद्र शर्मा की उम्र अभी अधिक नहीं थी और उनका आकस्मिक जाना न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि समस्त शिक्षा समुदाय के लिए एक गहरी क्षति है।
सोमवार को अकोढ़वा प्राथमिक विद्यालय में उनके सहकर्मियों और शिक्षकों ने शोकसभा आयोजित की। शिक्षकों ने नम आंखों के साथ उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी ने मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “देवेंद्र शर्मा की असमय मृत्यु ने पूरे शिक्षक समाज को झकझोर कर रख दिया है। इतनी कम उम्र में उनका इस तरह जाना अपूर्णीय क्षति है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि संघ की ओर से उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
श्रद्धांजलि सभा में शशिकांत मिश्रा, बाबूलाल, प्रिया श्रीवास्तव, सुशीला मौर्य, जितेंद्र तिवारी, वेदप्रकाश सिंह, अनुपमा सिंह, नीतू मौर्य, शशिकांत गुप्ता, कैलाश भारती, चंद्र प्रकाश गांधी, दिनेश मौर्य, वीरेन्द्र दत्त, सीमा मौर्य समेत सैकड़ों शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।