fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली की इस सहकारी समिति पर किसानों ने दिया धरना

चंदौली। कमालपुर क्षेत्र के बभनियाव सहकारी समिति पर धान खरीद नहीं होने से नाराज क्षेत्रीय किसानों ने बुधवार को समिति पर ही धरना दे दिया। आरोप लगाया कि समिति पर पीसीएफ की ओर से बोरा नहीं होने की बात कह खरीद नहीं की जा रही है। जिला प्रबन्धक ने शीघ्र बोरा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया इसके बाद किसान माने।
धरना की अध्यक्षता कर रहे भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव ने कहा की किसानों का शोषण सरकारी मशीनरियों द्वारा किया जाना बंद नही हुआ, जिससे किसानों को उपज बेचने में नाकांे चने चबाना पड़ रहा है। कहने को तो सरकारी धान क्रय केंद्र खोल दिया गया है लेकिन बोरा ही नहीं है। इससे धान की खरीद बंद हो गयी है। किसानों के फसल की खरीद में सरकारी तंत्र रोड़ा बनकर काम कर रहा। उन्होंने बजरिए मोबाइल आलाधिकारियों को समस्या से अवगत कराया। अधिकारियों के आश्वासन पर तकरीबन चार घंटे बाद किसानों ने धरना इस शर्त पर समाप्त किया की पीसीएफ प्रबन्धक धान खरीद को इस केंद्र पर 5000 बोरा शाम तक भेज देंगे। किसानों ने चेतावनी दी कि शाम तक बोरा नहीं आया तो किसान अगली सुबह फिर आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर ओमकार सिंह, शंकर सिंह, आशीष सिंह, गोविंद ,छांगुर यादव, प्रियांशु, बबलू सिंह, उमाशंकर सिंह, वंशनरायन, सुरेंद्र उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!