fbpx
वाराणसी

वाराणसी में नकली दवाओं की जांच करेगी उड़ीसा की टीम

वाराणसी। उड़ीसा सरकार ने नकली दवाओं की अंतरराज्यीय आपूर्ति की जांच के लिए एक विशेष दल का गठन किया है। इसमें औषधि नियंत्रक सुदर्शन बिस्वाल, तुषार रंजन पाणिग्रही और धर्मदेव पुहान सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की विशेष टीम नकली दवाओं की अंतरराज्यीय आपूर्ति की जांच के लिए जल्द ही वाराणसी आने वाली है।

जिले के अशोक मेडिकल हल और उड़ीसा के झारसुगुड़ा जिले के अमित मेडिकल एजेंसियों से जब्त की गई नकली दवाएं, वाराणसी के बेबी एंटरप्राइजेज, जेपी मेडिकल और गुरू कृपा मेडिकल से खरीदी गई है। उड़ीसा की अधिकारी शालिनी पंडित ने जांच कर रही टीम को सहयोग देने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर एके बंसल से सहयोग मांगा है।

Back to top button