fbpx
वाराणसी

संकटमोचन, काशी विश्वनाथ दरबार से लेकर बनारस की गलियों तक, तस्वीरों में देखिये अखिलेश यादव का वाराणसी दौरा

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिवसीय पूर्वांचल के दौरे पर निकले हैं। इसी क्रम में अखिलेश गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। यहां दो दिनी दौरे पर पहले दिन अखिलेश यादव जवाहर नगर स्थित पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव स्व. प्रदीप बजाज के घर गए। परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी। अखिलेश ने संकट मोचन मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ दरबार में भी मत्था टेका। अस्सी पर पप्पू की चाय की अड़ी पर चाय की चुस्की भी ली। कार्यकर्ताओं में जोश भी भरा और सरकार पर कई मुद्दों पर तंज भी कसा।

देखिये, तस्वीरों की जुबानी अखिलेश का वाराणसी दौरा  –

कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
अपने नेता को मिठाई खिलाते कार्यकर्ता 
प्रदीप बजाज के घर सांत्वना देने पहुंचे सपा प्रमुख

 

संकटमोचन मंदिर में अखिलेश यादव
संकटमोचन मंदिर में अखिलेश यादव
संकटमोचन मंदिर में अखिलेश यादव
संकटमोचन मंदिर के महंत से मुलाकात करते अखिलेश यादव
पप्पू की अड़ी पर ली चाय की चुस्की

 

कार्यकर्ताओं संग पप्पू की अड़ी पर ली चाय की चुस्की
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अखिलेश यादव
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अखिलेश यादव
दुग्धाभिषेक कर लिया बाबा का आशीर्वाद

अखिलेश यादव को देखने उमड़़ी भीड़
बनारस की गली ठठेरी बाजार में अखिलेश यादव
चौक पर मलइयो का लिया स्वाद
ठठेरी बाजार में लोगों ने किया अखिलेश यादव का स्वागत

 

सत्यनारायण मिष्ठान में चखा मालपुआ
राम भंडार में अखिलेश यादवे ने खाई कचौड़ी

 

 

Back to top button