fbpx
खेलचंदौली

आजादी का अमृत महोत्सव : पांच किलोमीटर की मैराथन में दिखी जवानों की फुर्ती, विजेता किए गए पुरस्कृत

चंदौली। आजादी की 75वीं वर्षगाठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसके उपलक्ष्य में पुलिस विभाग की ओर से शुक्रवार को मैराथन का आयोजन किया गया। पांच किलोमीटर की दौड़ में पुलिसकर्मियों ने दमखम दिखाया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

 

मैराथन में नागरिक पुलिस व पीएसी के जवानों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। प्रतियोगिता में आरक्षी अनिल यादव 34वीं बटालियन पीएसी ने प्रथम, आरक्षी रामआशीष चौहान 34वीं बटालियन पीएसी ने द्वितीय, आरक्षी विजय कुमार वीआईपी सेल ने तृतीय, आरक्षी नीरज कुमार थाना अलीनगर ने चतुर्थ स्थान और आरक्षी धनंजय दुबे 20वीं बटालियन पीएसी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। एसपी ने बेहतर प्रदर्शन करने वालों की सराहना की। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Back to top button
error: Content is protected !!