वाराणसी

वाराणसी : 15 लाख की हीरण के सींग के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस भी बरामद

वाराणसी। चोलापुर पुलिस ने गुरुवार को हीरण के सींग के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों के पास से तमंचा और कारतूस भी मिले हैं। पुलिस के अनुसार बरामद हीरण के सींग की कीमत 15 लाख रुपये है। गिरफ्तार किये गए तस्करों की पहचान अमन अग्रहरि और पवन मोदनवाल निवासी पलहीपट्टी के रुप में हुई है।

पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उन्होंने गाजीपुर के जमानिया जंगल से हिरण मारकर लाए थे। फिर उसके अंगों की तस्करी करते हैं। अमन अग्रहरि हिरण का शिकार वह पहले से करता आ रहा है। हिरण के इन सींगों को बेचने के लिए अमन और पवन शहर की ओर जा रहे थे।

दोनों तस्करों की डील अनुराग गोंड उर्फ अन्नू नाम के एक शख्स से हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 25 आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया है। गिरफ्तारी करनेवाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर विकास पांडेय, अभिजीत सिंह, हेड कांस्टेबल हरिशंकर यादव, कांस्टेबल सत्य प्रकाश यादव, कांस्टेबल हिमांशु सिंह रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!