
आजमगढ़। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया हुसैनाबाद गांव में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार तीन युवकों पर गांव के ही एक युवक और उसके साथियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को जिला मुख्यालय पर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, घटना के बाद कई थानों की फोर्स के साथ एसपी सुधीर कुमार सिंह मौके पर पंहुचे और मौका मुआयना कर वापस हो लिए। एहतियातन गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है । फिलहाल घटना को किसी मुखबिरी से जोड़कर देखा जा रहा है।
सोमवार को दिन में लगभग 11 बजे चकिया हुसैनाबाद गांव निवासी असमर (23) पुत्र अशरफ अपने दो साथियों काजिम (25) पुत्र फहीम और मुशीर (22) पुत्र असलम के साथ गांव में ही बाइक से घूम रहे थे। इसी दौरान गांव का ही एक युवक अपने साथियों के साथ तीनों पर टूट पड़ा। चाकू से ताबड़तोड़ किए गए हमले में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही असमर के घर वाले मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना देने के साथ ही तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ ही देर बाद असमर व काजिम ने दम तोड़ दिया और मुशीर की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसपी का कहना है कि घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीम लगा दी गई है।