
चंदौली। जिले के कानून व्यवस्था तार-तार हुई है। बदमाशों ने सोमवार को सैयदराजा बाजार स्थित स्टेट बैंक के बाहर पेट्रोल पंप कर्मचारी को गोली मारकर 13 लाख 30 हजार रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देकर बदमाश अपाचे बाइक से फरार हो गए। जानकारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एएसपी और सीओ ने मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल की। पंपकर्मी के पैर में गोली से जख्म के निशान मिले हैं।

जायसवाल पेट्रोल पंप नौबतपुर के कर्मचारी इस्लाम और डीके मौर्य सोमवार को पंप का पैसा जमा करने मैजिक से सैयदराजा बाजार स्थित एसबीआई पहुंचे। दोनों जैसे ही गाड़ी से उतरकर बैंक की ओर बढ़े कि मुंह पर गमछा लपेटे एक बदमाश आया उसने असलहा निकालकर इस्लाम पर फायर झोंक दिया। इस्लाम से रुपये से भरा बैग छीनने के बाद असलहा लहराते हुए पैदल ही भागा। पास ही में उसका एक साथ अपाचे लेकर मौजूद था। दोनों आसानी से भाग गए। जानकारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। जिले में हाल के वर्षों में इस तरह की पहली दुस्साहसिक वारदात है। सैयदराजा थाना प्रभारी, सीओ और एएसपी मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की। पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है।
