fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में मंदिर का ताला तोड़ चुरा ले गए हनुमान जी का 40 वर्ष पुराना चांदी का मुकुट

 

चंदौली। पुलिसिया खौफ से बेखबर चोर धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने लगे हैं। धानापुर थाना क्षेत्र के हिंगुतरगढ़ गांव के कैलाशपुरी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर का बुधवार की रात ताला तोड़कर चोरों ने हनुमान जी की मूर्ति पर लगा 40 वर्ष पुराना चांदी का मुकुट चुरा लिया। चोर बैट्री सहित हजारों रुपये मूल्य का सामान गायब कर गए। सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो नजारा देख सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। उधर मकर संक्रांति के दिन हुई मुकुट चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
हिंगुतरगढ़ गांव निवासी स्वर्गीय रामारमण दूबे ने तकरीबन 40 वर्ष पहले प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति पर चांदी का मुकुट पहनाया था। जिसे चोरों ने बुधवार की रात मंदिर का ताला तोड़कर चुरा लिया। चोर मंदिर में रखी बैट्री भी उठा ले गए। गुरुवार की भोर में पूजा पाठ एवं आरती करने गए पुजारी को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने ग्राम प्रधान, मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों तथा डायल 112 को सूचित किया। पुजारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है। इस सबंध में थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द चोर पकड़ लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Back to top button