fbpx
वाराणसी

वाराणसी पुलिस और क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, सेना भर्ती के नाम पर फ्रॉड करने वाले 3 गिरफ्तार

वाराणसी। कमिश्रनेट पुलिस वाराणसी और क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को सेना भर्ती के नाम पर फ्रॉड करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी वाराणसी निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 70 हजार रुपये और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस ने तीनों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा दिया है।

पुलिस ने बताया कि बलिया के युवक से सेना भर्ती के नाम पर एक लाख 70 हजार रुपये की धोखेधाड़ी की थी। कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि 24 मार्च को अंशु कुमार यादव पुत्र बिरेन्द्र यादव निवासी-ग्राम/पोस्ट रेपुरा हल्दी, जिला बलिया ने तीन युवकों के खिलाफ सेना भर्ती के नाम पर उसके मूल डाक्यूमेंट्स और 1 लाख 70 हजार रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था।

अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना जुर्म क़ुबूल करते हुए बताया कि हमने युवक को झांसा दिया था कि हम उसकी भर्ती करवा देंगे और उससे एक लाख 70 हजार रुपये लेकर आपस में बांट लिए थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 70 हजार रूपये नगद और मोबाइल  मिला है साथ ही भुक्तभोगी के प्रमाणपत्रों की मूल  प्रति भी मिली है।

पुलिस ने बताया की तीनों आरोपियों को इमलिया घाट मोड के पास से गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों की पहचान जय शंकर निवासी कटौना थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी, चंदन कुमार निवासी पोस्ट परसरा थाना फूलपुर और विकास मौर्या निवासी ग्राम गरथंवा थाना सिंधौरा, वाराणसी के रुप में हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!