क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चकनाचूर हुए बेटी की शादी के अरमान, चंदौली में व्यवसायी के घर 16 लाख की चोरी

चंदौली। हौसला बुलंद चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी तो पिता के अरमानों पर डाका डाल दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछियां गांव में बुधवार की रात छत के रास्ते बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी ज्ञानप्रकाश सिंह के घर में घुसे चोरों ने सात लाख रुपये नकदी और तकरीबन 9 लाख रुपये मूल्य के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। ज्ञानप्रकाश ने बेटी की शादी के लिए आभूषण खरीदे थे और नकदी निकाली थी। सुबह पता चला तो घर में कोहराम मच गया। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने जांच-पड़ताल की।


भुक्तभोगी ने बताया कि घर के बाहर बालू लदा ट्रैक्टर-ट्राली खड़ा था। संभवतः चोर उसी के सहारे छत पर चढ़ गए और घर में दाखिल हो गए। ज्ञानप्रकाश का परिवार आराम से सो रहा था। चोरों ने इत्मिनान के साथ पूरे घर को खंगाल डाला। आलमारी का लाकर और बक्सों को तोड़कर सात लाख रुपये और बेटी की शादी के लिए खरीदे गए सोने के गहने मसलन हार, चेन, झुमका, अंगूठी ले उड़े। जिला मुख्यालय से सटे गांव में चोरी की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एएसपी प्रेमचंद ने बताया कि बिछिया गांव में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!