fbpx
वाराणसी

वाराणसी : 14 दिन में मिले 107 से ज्यादा कोविड पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस 55

वाराणसी। जिले में14 दिन में 107 के पार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। शुक्रवार को 10 नए संक्रमित पाए गए हैं। अब एक्टिव केस की संख्या 55 हो चुकी है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जा रही है। इसके अलावा 3 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है और अब स्वस्थ हैं।

शुक्रवार को मिले संक्रमित मरिजों में बीएचयू के लाल बहादुर शास्त्री हास्टल में एक छात्र, नागा अर्जुन गर्ल्स हास्टल में जूनियर रेजिडेंस डाक्टर दिल्ली ट्रेन से यात्रा कर लौटी पाजिटिव पाई गई है। आइआइटी बीएचयू के मोरवी हास्टल में एक छात्र व अरविंदो कालोनी में इतिहास के असिस्टेंट प्रोफेसर कोरोना से संक्रमित मिले हैं।

इसके अलवा गोलाघाट भीटी रामनगर में 12 वर्षीय किशोर कोरोना पाजिटिव पाया गया है। सविता सदन डीआइजी कालोनी अर्दली बाजार में हाउस वाइफ संक्रमित हुई है। शिवपुर स्थित प्रहियापुरी कालोनी में तमिलनाडु से हवाई यात्रा कर लौटी बैंक मैनेजर व आलोक पाठक देवकी नगर में एयर फोर्स रिटायर्ड कर्मी संक्रमित हुए हैं।

सत्यनगर परशुरामपुर पहड़िया में सीनियर कंसल्टेंट एंड फार्ममा कर्मी संक्रमित हुआ है। महमहूरगंज स्थित रेजिडेंसी फ्लैट में एक लेक्चरर पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह मार्च से अब तक कुल 125 लोग संक्रमत हुए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!