
चंदौली। मुगलसराय में वाहन चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला विकास नगर का है, जहां एक युवक की बाइक चोरों ने कार्यक्रम के दौरान घर के बाहर से उड़ा ली। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कुछ दिन पहले ही चोरों ने नगर से ही ऑटो उड़ा दिया था।
पीड़ित राकेश कुमार, निवासी विकास नगर ने बताया कि सोमवार रात विकास नगर निवासी और पूर्व सभासद आदित्य नाथ डब्बू के यहां तेरही का कार्यक्रम चल रहा था। रात करीब 9:29 बजे उन्होंने अपनी बाइक (नंबर UP67R0325) घर के बाहर खड़ी कर दी थी और भोजन करने चले गए। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और खड़ी हुई 3-4 बाइकों के लॉक खोलने की कोशिश करने लगा। जैसे ही राकेश की बाइक का लॉक खुला, वह उसे स्टार्ट कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी होते ही राकेश ने सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें चोरी की पूरी वारदात कैद थी। पीड़ित ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।