fbpx
चंदौलीप्रशासन

डीएम ने जल जीवन मिशन की जानी प्रगति, काम की धीमी रफ्तार पर हुए नाराज, कार्य़दायी संस्था को दिए सख्त निर्देश

चंदौली। डीएम निखिल टी फुंडे ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल के जल के तहत कराए जा रहे कार्यों/संचालित प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इस दौरान कार्यदायी संस्थाओं की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कार्यों की धीमी रफ्तार पर नाराजगी व्यक्त की। कार्यदायी संस्था को मैन पावर बढ़ाकर कार्य करने एवं अन्य सभी कंपोनेंट पर कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। चेताया कि संबंधित विभाग एवं कार्यदाई संस्था निर्धारित गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार कार्य करे। इसमें शिथिलता कदापि नहीं होनी चाहिए।

 

 

डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम से जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों सहित पेयजल परियोजनाओं को संचालित किए जाने में लगाए गए कार्यदायी संस्थाओं एवं एजेंसियों की ओर से किए जा रहे कार्यों, प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि पेयजल परियोजना को संचालित किए जाने में यदि कहीं भूमि की उपलब्धता अथवा भूमि संबंधित विवाद की समस्या आ रही है उसे संबंधित उप जिलाधिकारी के साथ मिलकर निस्तारित करते हुए काम शुरू कराएं। कहा कि जहां जमीन की उपलब्धता मानक के अनुसार नहीं उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए तथा पेयजल परियोजना से आच्छादित गांव में जहां पर भी सड़क तोड़कर पाइप डाली गई है, उन सड़कों को कार्यदाई संस्था की ओर से तत्काल सही कर दिया जाए। संबंधित कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत कराये गए कार्यो में किसी प्रकार की समस्या/शिकायतों या रेस्टोरेशन पानी की शिकायत एवं अन्य जल जीवन मिशन की शिकायत को दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 18001212164 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

 

Back to top button