fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

Chandauli news: एसआरवीएस कालेज में लगी यथार्थ नर्सिंग कालेज की पाठशाला, छात्रों को बताया नर्सिंग कोर्स का महत्व

चंदौली। नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में छात्रों को जानकारी देने के लिए यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की काउंसलिंग टीम शुक्रवार को एसआरवीएस स्कूल, सिकंदरपुर पहुंची। कक्षा 11वीं तथा 12वीं के छात्र-छात्राओं को नर्सिंग क्षेत्र में करियर स्कोप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

 

छात्रों को बताया गया कि नर्सिंग क्षेत्र उन लोगों के लिए करियर के अवसरों की एक श्रृंखला से भरा हुआ है जो समाज के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना चाहते हैं। नर्सिंग क्षेत्र में पेश किए जाने वाले विशेष डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रमों की अधिकता है, जिसे विद्यार्थी अपने करियर के तौर पर चुन सकते हैं। काउंसलिंग प्रभारी माधुरी विश्वास, नर्सिंग ट्यूटर विकास यादव, नर्सिंग ट्यूटर जूली कुमारी और नर्सिंग ट्यूटर अंजनी कुमारी ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए नर्सिंग क्षेत्र के प्रति विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। काउंसलिंग कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल मनीष कुमार उपस्थित रहे।

Back to top button