fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: शव को सड़क पर रखकर किया था चक्काजाम, एसपी की सख्ती के बाद इतने लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

चंदौली। जलीलपुर चौकी क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आकर विनोद साहनी पुत्र लालचन्द साहनी निवासी ग्राम सूजाबाद कोट मोहल्ला थाना रामनगर जनपद वाराणसी की मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने शव के साथ पड़ाव चौराहे पर चक्काजाम कर दिया था। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चक्काजाम करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया, जिसके बाद मुगलसराय कोतवाली में छह नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि युवक की दुर्घटना में मौत के बाद थाना मुगलसराय में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ चालक की तलाश भी की जा रही है। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए घाट पर ले गए। लेकिन शरारती तत्वों के बहकावे में आकर शव को पड़ाव चौराहे पर रख कर सड़क जाम कर दिया। धरने पर बैठे परिजनांे को समझा-बुझाकर शव को अंतिम संस्कार हेतु घाट पर भेज दिया गया था। शरारती तत्वों द्वारा परिजनों को भड़काने पर भावना में आकर धरने पर बैठने से पड़ाव चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिससे सड़क पर आने जाने वाले एम्बुलेन्स व मुगलसराय स्टेशन तथा एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पडा। जिसको संज्ञान में लेते हुए मुगलसराय पुलिस टीम ने शरारती तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाई करते हुए थाना मुगलसराय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।

Back to top button