
चंदौली। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तहसील नौगढ़ क्षेत्र में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई की गई। मंगलवार सुबह मझगाई रेंज के चकरघट्टा वीट अंतर्गत भैसोड़ा कंपार्टमेंट संख्या-6 दानौगढ़ा वन क्षेत्र में रेंजर अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान 12 बीघा वन भूमि पर अवैध रूप से बोई गई गेहूं की खड़ी फसल को जेसीबी से नष्ट कर भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। भविष्य में दोबारा कब्जा न हो, इसके लिए मौके पर सुरक्षा खाई और बोना नाली भी खुदवाई गई।
बताया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और डीएफओ बी. शिवशंकर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। कुछ लोगों द्वारा खाली वन भूमि पर अवैध रूप से खेती की जा रही थी। विभागीय कर्मचारियों द्वारा कई बार चेतावनी और समझाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद विभाग को कठोर कदम उठाना पड़ा।
नायब तहसीलदार के नेतृत्व में की गई संयुक्त कार्रवाई में दो जेसीबी और रोटावेटर लगाए गए। जहां कुछ देर पहले गेहूं की फसल लहलहा रही थी, वहां कुछ ही मिनटों में भूमि को समतल कर अतिक्रमणमुक्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए वन विभाग के महिला एवं पुरुष स्टाफ ने सतर्कता बरती।
वन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने स्पष्ट किया कि सरकारी वन भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा या खेती पूरी तरह अवैध है। पूर्व में कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद नियमों की अनदेखी की गई, जिसके कारण यह कार्रवाई आवश्यक हो गई।
इस अभियान में वन दरोगा महेंद्र सिंह चौहान, सोमेश प्रथम, सोमेश द्वितीय, शोभित, सावित्री, वीरेंद्र पांडेय, प्रशांत, शुभम, वन रक्षक भोला यादव, चंद्रशेखर सिंह, मुलायम सिंह, प्रेम सिंह, अभिषेक चतुर्वेदी, बीरबल, प्रमोद, जयप्रकाश यादव सहित जयमोहनी एवं मझगाई रेंज के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चकरघट्टा थाना पुलिस बल, 112 पीआरवी टीम, कानूनगो और हल्का लेखपाल भी मौके पर तैनात रहे।

