क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: संदिग्ध परिस्थितियों में आठ साल के मासूम की मौत, पिता पर लगा हत्या का आरोप, पुलिस की कहानी अलग

चंदौली। अलीनगर थाना अंतर्गत मवई खुर्द गांव में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में 8 साल के मासूम की मौत हो गई। मृतक के नाना का आरोप है कि शराब के नशे में दामाद ने ही अपने पुत्र को पटक दिया। आंत फटने से बच्चे की मौत हो गई। बगैर सूचना शव का जल प्रवाह कर दिया गया। मंगलवार को नाना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस हत्या की बात से इंकार कर रही है।

सकलडीहा निवासी छोटेलाल का आरोप है कि सोमवार की रात उसका दामाद संतोष राम शराब के नशे में पुत्री से झगड़ा कर रहा था। इसी बीच 8 साल का मासूम संदीप बीच में आ गया और पिता को समझाने लगा। संतोष ने शराब के नशे में संदीप को उठाकर पटक दिया। पेट और आंत में अंदरूनी चोट लगने से उसकी मौत हो गई। आरोपितों ने बिना बताए ही शव का जल प्रवाह कर दिया। जानकारी के बाद मृतक के नाना छोटेलाल ने पुलिस को सूचना दी। अलीनगर थाना प्रभारी गांव में पहुंचे और आरोपित को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार मृतक संदीप कि आंत का पहले से ही इलाज चल रहा था। सोमवार की रात को किसी तरह से गिर गया चोट लगने से उसकी मौत हो गई। अलीगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि घटना के बाबत नाना ने लिखित तहरीर दे दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!