ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली न्यूज: दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, मॉ खण्डवारी देवी इंटर कॉलेज चहनियां रहा प्रथम

 चंदौली। क्षेत्र स्थित बाल्मीकी इंटर कॉलेज बलुआ के प्रांगण में आयोजित 27वीं माध्यमिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों की जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के परिणामों में मॉ खण्डवारी देवी इंटर कॉलेज, चहनियां ने 115 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। बाल्मीकी इंटर कॉलेज, बलुआ ने 109 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि अमर शहीद इंटर कॉलेज, शहीदगांव ने 96 अंक के साथ तृतीय स्थान पर स्थान बनाया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि “ये बच्चे देश के भविष्य के कर्णधार हैं, जो खेल के माध्यम से जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।” उन्होंने बताया कि सरकार खेल के क्षेत्र में निरंतर प्रगति के लिए कटिबद्ध है — जिले में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति और धन आवंटन हो चुका है, साथ ही दो मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू किए जाएंगे। विधायक ने कहा कि बच्चों में खेल के प्रति जो उत्साह देखा जा रहा है, वह सराहनीय है।

समापन कार्यक्रम में पूर्व शिक्षक एमएलसी चेतनारायण सिंह, डॉ. राजेश यादव, मनोज वर्मा, संतसेवक सिंह, मनोज कुमार, अजय सिंह खलनायक, श्यामसुंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित जिलेभर के शिक्षक और खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार सिंह ने किया, जबकि प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रताप तिवारी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Back to top button