प्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिलावाराणसी

वाराणसी के लाठीबाज दारोगा को पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड, देखिए कैसे बरसा रहा डंडा

वाराणसी। जिले में खाकी के कारमाने सुर्खियां बटोर रहे हैं। शुक्रवार को लालपुर-पांडेयपुर थाने के एक दारोगा का वीडिया तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें दारोगा दुकानदारों पर डंडा बरसाते नजर आ रहे हैं। पुलिसकर्मी के इस कृत्य की खूब आलोचना हुई और व्यापारियों का आक्रोश बढ़ा तो महकमे के अधिकारियों को मनबढ़ दारोगा के खिलाफ एक्शन लेना पड़ा। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने पुलिसकर्मी को निलंबित करने के साथ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
वायरल वीडिया वाराणसी के पहड़िया मंडी स्थित एक दुकान का बताया जा रहा है। जबकि दुकानदारों को लठियाने वाले दारोगा लालपुर-पांडेयपुर के मनीष पाल हैं। दुकान में घुसे और अंदर बैठे लोगों को डंडा रसीद करना शुरू कर दिया। कई व्यक्तियों को डंडा से ही धक्का देकर गिरा दिया। पुलिसकर्मी की इस अराजकता का वीडियो वायरल होने के बाद मंडी के व्यापारी लामबंद हो गए। मंडी को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का एलान कर दिया। आरोप लगाया कि उक्त दारोगा आए दिन व्यापारियों को वसूली के लिए ऐसे ही परेशान करता है। बहरहाल पुलिस कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!