क्राइमचंदौली

चंदौली: अंतिम संस्कार करने जा रहे थे परिजन, पुलिस ने बीच रास्ते शव कब्जे में लिया, होगा पोस्टमार्टम, ऐसे हुई थी युवक की मौत

चंदौली। अलीनगर थाना के बरहुली बर के पास शनिवार की सुबह राजवाहा में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। घटना की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आ गई। परिजनों को बीच रास्ते रोककर शव को कब्जे में ले लिया। वहीं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

रेवसा गांव निवासी संजय यादव (38) निजी वाहन चलाता था। ड्यूटी के बाद रोज शाम को घर आ जाता था, लेकिन शुक्रवार की देर रात तक नहीं पहुंचा। इस पर परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने आसपास व संभावित स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला। शनिवार की सुबह बरहुली गांव के कुछ लोग रजवाहा की तरफ गए तो पुल के नीचे उसका शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर घर ले आए। वहीं पुलिस को बिना सूचित किए अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने बीच रास्ते परिजनों को रोककर शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों के अनुसार संजय रोजाना ड्यूटी से आने के बाद शाम के वक्त पुल पर बैठता था। शुक्रवार को भी संभवतः पुल से सूखी नहर में गिरने से उसकी मौत हो गई होगी। घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

Back to top button
error: Content is protected !!