fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली के इस अखाड़े में हुई 22 हजार की कुश्ती, चित हुआ दिल्ली का पहलवान

चंदौली। कमालपुर कस्बा स्थित इमामबाड़ा पर शनिवार को दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज सिंह डब्लू ने पहलवानों का हाथ मिलाकर 22 हजार की कुश्ती शुरू कराई। बरंगा और हरिणाया के पहलवानों के बीच हुई यह कुश्ती बराबरी पर छूटी। वहीं रमरेपुर के पहलवान शमशेर ने आठ मिनट की जोर आजमाइश में दिल्ली के पहलवान ओमकार अनूप को चारों खाने चित कर कुश्ती अपने नाम की। अन्य मुकाबलों में भी नामी गिरामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंच दिखाए।
दंगल में जनपद व अंतर्जनपदीय पहलवानों ने शिरकत की। दीपक दिनदासपुर ने सोनू माटीगांव को, पटखनी दी। श्रीकेश देवकली ने लीवर कमालपुर को, विशाल बेलवानी ने सूरज धानापुर को, गुलजार बेलवानी ने अमन बभनियांव को, अंगद खोनपुर ने हिमांशु रानेपुर को, राहुल रानेपुर ने मनीष गया सेठ को, अखिलेश बरंगा ने सत्यवीर पिपरी को, सोनू रानेपुर ने अजीत पगही को, लालू महाराजपुर ने अजीत खोनपुर को, दीपक दिनदासपुर ने इंद्रदेव पिपरपतिया को, मुलायम यादव हरधर जुड़ा ने डब्लू यादव सैयदराजा को पटकनी देकर जीत हासिल किया। शमशेर रमरेपुर व ओमकार अनूप दिल्ली के बीच 8 मिनट का रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमे शमेशर ने अनूप पटकनी की। वहीं रविंद्र पहलवान बरंगा औश्र उमेश हरियाणा के बीच 22 हजारी कुश्ती बराबरी पर रही। पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि युवा पीढ़ी को कुश्ती दंगल में रुचि लेनी चाहिए। कुश्ती पुराना खेल है। इसे जीवंत करना युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर दयाराम यादव, मदन मोहन रस्तोगी, शंकर गुप्ता, अमरनाथ जायसवाल, पीयूष यादव, मनोज अग्रहरि, संतोष कुमार, सोनू यादव, शिवजी वर्मा, जयनाथ यादव, राजू अग्रहरि, सीताराम वर्मा आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!