ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : कृषि विभाग की टीम ने की बीज दुकानों की जांच, 40 नमूने जांच को भेजे

चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देश पर कृषि विभाग ने जनपद में बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक अभियान चलाया। तहसील स्तर पर कृषि विभाग एवं संबद्ध विभागों के अधिकारियों की टीमों ने रैंडम आधार पर बीज बिक्री केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस अभियान के दौरान कुल 84 बीज दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 40 बीज नमूने गुणवत्ता परीक्षण के लिए लिए गए।

 

जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह आकस्मिक रूप से की गई, ताकि बाजार में बिक रहे बीजों की वास्तविक गुणवत्ता की जांच हो सके। निरीक्षण के दौरान सदर, चंदौली, चकिया, नौगढ़, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर और सकलडीहा क्षेत्रों में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने बीज बिक्री केंद्रों का विस्तृत परीक्षण किया। इनमें उप कृषि निदेशक, सहायक निबंधक सहकारिता, जिला उद्यान अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी और वरिष्ठ प्राविधिक सहायक शामिल रहे।

 

एकत्रित किए गए सभी बीज नमूनों को गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि यदि परीक्षण के बाद कोई नमूना अधोमानक पाया जाता है तो संबंधित विक्रेता पर बीज नियंत्रण आदेश 1983 एवं बीज अधिनियम 1966 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान सभी बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वे अपने स्टॉक रजिस्टर और बिक्री रजिस्टर अपडेट रखें, तथा प्रत्येक किसान को कैश मेमो अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। प्रशासन का यह अभियान किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!