fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, अवैध वसूली और शराब पीकर अभद्रता का आरोप

चंदौली। एसपी अमित कुमार ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। परिवहन शाखा में नियुक्त आरक्षी चालक जयप्रकाश यादव और पीआरवी में तैनात राकेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली और शराब पीकर सहकर्मियों से दुर्व्यवहार करने का आरोप है। चकिया थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया।
आरक्षी चालक जय प्रकाश यादव पर आरोप है कि क्षेत्राधिकारी चकिया के नाम पर आवंटित सरकारी बोलेरो वाहन को चलाते समय थाना चकिया क्षेत्र में विभिन्न भांग की दुकानों तथा वाहन स्टैंडों से अवैध वसूली करते थे। जांच में इनके द्वारा सर्किल सकलडीहा में भी इसी वाहन को चलाते समय विभिन्न अवैध मादक पदार्थों व कार्यों हेतु मासिक अवैध वसूली की पुष्टि हुई। जबकि आरक्षी राकेश कुमार जो यूपी-112 के पीआरवी-3133 में नियुक्त हैं। इन्होंने शराब के नशे में थाना चकिया पर नियुक्त पुलिसकर्मी से अमर्यादित व अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया। थाना प्रभारी चकिया की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!