fbpx
संस्कृति एवं ज्योतिष

Dainik Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

Horoscope 19 February 2023 : आज दिनांक 19 फरवरी और दिन रविवार (Ravivar Ka Rashifal) है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। ज्योतिषाचार्य विमल जैन सभी 12 राशियों (Aaj Ka Rashifal) के बारे में बता रहे हैं, चलिए जानते है कैसा रहेगा आज का आपका दिन।

मेष– व्यावसायिक क्षेत्र में नवपरिवर्तन, राजनीतिक-सामाजिक गतिविधियों कौ ओर रुझान, दूर या समीप की यात्रा का सुपरिणाम प्राप्त, विरोधी पराभूत।

वृषभ– नव योजना साकार होने की ओर, प्रतियोगिता में सफलता, सुसंदेश की प्राप्ति स्त्री पक्ष से सुख, जन कल्याण की ओर प्रवृत्ति, सम्मान का लाभ।

मिथुन– कार्य-व्यवसाय के प्रति चिंतित, व्यवहार में जरा सी लापरवाही से नुकसान, आत्मीयजनों से वैमनस्यता, शत्रु सक्रिय, पत्नी के स्वास्थ्य में व्यवधान, हानि।

कर्क– कार्य-व्यवसाय में परिस्थितियाँ अनुकूल, अभिलाषा की पूर्ति, भौतिक सुख के निमित्त व्यय, दूसरों के आश्वासन से मानसिक राहत, अकल्पित लाभ।

सिंह– मनोवांछित सफलता, स्वविवेक से कार्यों में उन्नति, सामाजिक गतिविधियों में अभिरुचि, पारिवारिक मतभेद समाप्त, संभावित यात्रा का कार्यक्रम।

कन्या– व्यापारिक क्षेत्र में नवपरिवर्तन की दिशा में प्रयास, कर्ज की निवृत्ति, भौतिक सुख, जीवनसाथी से सामंजस्य, विवादास्पद मसला हल होने की ओर।

तुला– समय निराशाजनक, पारिवारिक उलझनें प्रभावी, स्वजनों से विवाद की आशंका, आपसी संबंधों में कटुता, पुरुषार्थ में अरुचि, प्रतियोगिता में असफलता।

वृश्चिक– स्वास्थ्य में सुधार, सम्या विशेष के समाधान में स्वनिर्णय हितकर, वैवाहिक अड्चनों का समापन, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, यात्रा संतोषजनक ।

धनु– शारीरिक सुख, कार्य व्यवसाय में सफलता, जटिल समस्या के समाधान में स्वनिर्णय हितकर, वैवाहिक जीवन सुखद, महत्वपूर्ण घटना घटित।

मकर– आर्थिक उन्नति, कठिनाइयों का निराकरण, व्यक्तित्व का विकास, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर, बकाए धन की प्राप्ति।

कुम्भ– ग्रहयोग प्रतिकूल, संकल्प-विकल्प से कार्यों में असफलता, जरा-जरा सी बात पर क्रोध, वैवाहिक जीवन में मनमुटाव, घरेलू सुख में दिक्कतें, धन हानि।

मीन– कार्य व्यवसाय अर्थ पक्ष में, लाभ का मार्ग प्रशस्त, राजकीय पक्ष से अनुकूलता, विवाद के समापन हेतु सहयोगियों से विचार-विमर्श, हर्ष भी।

Back to top button
error: Content is protected !!