fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

अरे! एसपी कार्यालय के बाहर ही फूंक दिया चंदौली डीएम व एसपी का पुतला, दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग की

चंदौली। इंडियन बैंक चोरी में अपनी मेहनत की कमाई गंवा चुके लाकरधारकों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। जनप्रतिनिधियों के समर्थन के बाद भुक्तभोगियों ने अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बनाया है। बुधवार की शाम पुलिस लाइन के बाहर जिलाधिकारी व एसपी का प्रतीक पुतला दहन कर विरोध जताया। इस दौरान दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग की।

30 जनवरी की रात शातिर चोरों ने इंडियन बैंक का लाकर काटकर करोड़ों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया था। घटना के एक पखवारे बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया। अलग-अलग स्थानों से आठ चोर पकड़े गए। हालांकि उनके पास से बरामद माल चोरी गए माल से काफी कम है। लाकरधारकों का आरोप है कि पुलिस ने अपनी लिखापढ़ी में लाकर में रखे गए गहनों को आर्टिफिशियल बताया है। वहीं फर्जी खुलासा कर इसे रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। जिले के आला प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं हैं। चेताया कि यदि शीघ्र चोरों के गिरोह के सरगना को पकड़कर चोरी गया पूरा माल बरामद नहीं किया गया तो आंदोलन को और धार दी जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!