fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली में फुटकर देने के नाम पर 16 हजार की उचक्कागिरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

चंदौली। मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक में खाताधारक से फुटकर देने के नाम पर १६ हजार रुपये की उचक्कागिरी का मामला सामने आया है। सोमवार की देर रात घटना की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचक्कों की पहचान व तथ्यों को खंगालने में पुलिस जुटी है।

 

नगर के सर्वेश्वरी कालोनी निवासी विवेक सिंह सोमवार को इंडियन ओवरसीज बैंक में नकदी जमा कराने गए थे। उचक्कों की नजर पहले से ही उन पर थी। विवेक को फुटकर कराने की बात कहकर २० हजार रुपये ले लिए। उन्हें सिर्फ चार हजार रुपये लपेट कर पकड़ा दिया। इसी बीच विवेक के मोबाइल पर किसी का फोन आ गया और वे बात करने लगे। इसी बीच उचक्के १६ हजार रुपये लेकर चलते बने। फोन कटने के बाद भुक्तभोगी ने पैसा का मिलान किया तो महज चार हजार रुपये ही थे। उन्होंने अगल-बगल देखा तो उन्हें फुटकर देने वाले फरार थे। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बैंक में लगे सीसी टीवी कैमरे को खंगाला गया। पुलिस भुग्तभोगी से तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी है। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि नगर के इंडियन ओवरसीज बैंक में उचक्कागीरी की घटना प्रकाश में आई है। सीसी टीवी कैमरे से मिले वीडियो के आधार पर उचक्कों की शिनाख्त कराई जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!