fbpx
weatherचंदौली

Weather Alert : अगस्त में 28 फीसद कम बारिश, कमजोर पड़ रहा अल नीनो, जानिये सितंबर में कैसा रहेगा मौसम

चंदौली। अगस्त माह में पूर्वी उत्तर प्रदेश सूखे की चपेट में रहा। औसत से 28 फीसद कम बारिश हुई। इसका सीधा असर कृषि क्षेत्र पर पड़ा है। सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए मौसम विभाग से अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में बनने वाली अनुकूल परिस्थितियों की वजह से पूर्वी दक्षिणी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं तराई इलाकों में कम बारिश होगी। बिना बारिश वाले इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। ऐसे में सितंबर में भी जून का एहसास होगा।

 

राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह के अनुसार वर्तमान में, भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र पर कमजोर अल नीनो एवं हिंद महासागर पर सीमित सकारात्मक हिंद महासागरीय द्विध्रुव (IOD)  की स्थिति बनी हुई है। मानसून ऋतु के दौरान अभी तक प्रदेश में कुल 496.1 मिमी बारिश हुई है, जो 593.1 मिमी के अपने दीर्घकालिक औसत से 16 फीसद कम है। पूर्वी उत्तर प्रदेश दीर्घकालिक औसत से 28 फीसदी से कम 451.7 मिमी. बारिश के साथ अल्पवर्षा, जबकि वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश दीर्घकालिक औसत के सापेक्ष 2 फीसद अधिक 559.2 मिमी वर्षा के साथ सामान्य श्रेणी में है। MMCFS  और अन्य वैश्विक मॉडलों के नवीनतम पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि आने वाले महीनों के दौरान अल नीनो और सकारात्मक आईओडी की स्थिति मजबूत होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त आगामी महीने के दौरान मानसून के अन्य प्रमुख कारकों (MJO एवं बंगाल की खाड़ी में निम्नदाब क्षेत्र) की अनुकूल परिस्थितियों के प्रभाव से सितंबर महीने में समेकित तौर पर पश्चिमी एवं दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक वर्षा होगी, जबकि पूर्वोत्तर के तराई इलाकों में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!