fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News: चकिया नगर पंचायत की पोल खोल रहा वार्ड-9, 15 वर्षों से विकास से वंचित विभूति नगर

Chandauli News: एक ओर जहां चकिया नगर पंचायत में मंचों से जनप्रतिनिधि विकास की लंबी-लंबी बातें करते नहीं थकते, वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाला वार्ड नंबर 9 विभूति नगर आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है

करीब 15 वर्षों से यहां आधा दर्जन से अधिक मकान बने खड़े हैं, लेकिन अब तक सड़क, नाली, सिवर जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। सप्लाई की पाइपलाइन तक नहीं पहुंची, जिससे लोगों को पीने के पानी और जल निकासी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी बिहारी जायसवाल ने बताया कि बस्ती में दर्जनों परिवार रह रहे हैं, लेकिन बरसात के समय घरों में 3 फीट तक पानी भर जाता है, जिससे गंदगी, बदबू और बीमारियों का खतरा बना रहता है। बगल की खाली जमीन में लोग नाली का पानी बहाने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पंचायत सिर्फ टैक्स वसूलती है लेकिन सुविधाएं देने में पूरी तरह नाकाम है। वार्डवासियों ने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर शासन-प्रशासन लाखों रुपये खर्च कर रहा है, लेकिन विभूति नगर की हालत देखकर यह सारी योजनाएं जमीनी हकीकत से दूर और सिर्फ कागजों पर चलती नजर आती हैं

Back to top button