fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः डीपीआरओ कार्यालय में मारपीट के बाद नहीं हुई सुनवाई तो सफाई कर्मी ने थाने में गुहार लगाई

चंदौली। ये तो हद ही हो गई। पंचायतीराज विभाग कार्यालय में कार्य के दौरान ही दो सफाई कर्मी आपस में भिड़ गए। गाली-गलौच और मारपीट हुई। अन्य कर्मचारी तमाशबीन बने रहे। कार्यालय में संबद्ध सफाईकर्मी ने डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे से भी शिकायत की। लेकिन उन्होंने शिकायत को नजरअंदाज किया तो शुक्रवार को सफाईकर्मी ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। मारपीट की घटना बीते नौ सितंबर को हुई थी।

पीड़ित सफाईकर्मी राजकुमार

दरसअल सफाई कर्मी राजकुमार पंचायतीराज विभाग कार्यालय में संबद्ध है। जहां वह आईजीआरएस पोर्टल और कर्मचारियों के वेतन बिल बनाने की जिम्मेदारी संभालता है। आरोप है कि विगत नौ सिंतबर को कार्यालय में कार्य के दौरान फुटिया गांव निवासी सफाई कर्मी संजय कुमार यादव से किसी बात को लेकर अनबन हो गई। विवाद के बाद दोनों भिड़ गए और मारपीट भी हो गई। राजकुमार का आरोप है कि संजय ने उसके साथ दुर्व्यवहार करने के साथ मारपीट की। उसने डीपीआरओ को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन उन्होने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। आहत राजकुमार शुक्रवार को सदर कोतवाली पहुंचा और दूसरे सफाई कर्मी संजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। इस बाबत कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!