fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

वाहन चेकिंग कर रहे एआरटीओ पर हमला, घायल

मीरजापुर। अपराधियों और मनबढ़ों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसकी बानगी जिले में देखने को मिली। सोमवार की रात वाहन चेकिंग के कर रहे एआरटीओ मीरजापुर रविकांत शुक्ला पर अज्ञात बदमाशों ने राड व डंडे से हमला बोल दिया। घटना में एआरटीओ घायल हो गए। घटना से हतप्रभ और आहत एआरटीओ ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की है।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एआरटीओ रविकांत शुक्ला ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान छेड़ दिया। रात्रि लगभग 10 बजे बरौंधा चाौकी और भरूहना के बीच तीन ओवरलोड वाहन खड़े मिले। कागजात मांगने पर वाहनों के चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकले। वाहनों का चालान करने पर 10-12 लोग इकट्ठा हो गए। दूसरे ट्रक का दाती कोटवां में चालान के दौरान भी चालकों ने विरोध किया। एआरटीओ ने इमिलियाचट्टी से अहरौरा के बीच तीन ओवरलोड वाहनों को थाने में बंद कराया। अभियान समाप्ति के बाद देर रात वापस लौटते समय आमघाट रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण एआरटीओ की गाड़ी खड़ी हो गई। इस दौरान छह से सात की संख्या में लोग पहुंचे और राड व डंडे से वाहन के शीशे को को तोड़ने लगे। इसी दौरान एआरटीओ के चेहरे पर चोट लग गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे प्रवर्तन सिपाहियों ने दौड़ाया तो हमलावर ट्रकों के पीछे भाग गए और अंधेरे में गायब हो गए। एआरटीओ ने पुलिस चाौकी भरूहना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। साथ ही एसपी को भी पत्रक दिया।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!