
चंदौली। चहनियां ब्लाक के महमदपुर गांव में सड़क का हाल खस्ताहाल है। काफी दिनों से समस्या झेल रहे ग्रामीणों ने रविवार को सांसद-विधायक लापता के पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की।
क्षेत्र पंचायत सदस्य डॉ. अशोक यादव ने बताया कि महमदपुर में सड़क की हालत दयनीय है। यहां कोई बीमार पड़ जाए तो एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है। वहीं बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में दिक्कत होती है। सड़क की मरम्मत कराने की मांग पिछले काफी दिनों से की जा रही है। इसको लेकर सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, हालांकि अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई।
ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप लगाया। वहीं जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की। चेताया कि जब तक रोड नहीं बनेगी तब तक वोट नहीं देंगे। समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन का रास्ता पकड़ेंगे।