fbpx
Uncategorizedवाराणसी

Varanasi News: जैतपुरा में युवक ने अपने पावरलूम में लगाई फांसी, परिवार में कोहराम

वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के नक्खीघाट में एक युवक ने अपने घर के पावरलूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पाते ही मौके पर क्षेत्रीय पुलिस भी पहुंच गई।

मिली जानकारी के अनुसार नक्खीघाट में प्राइमरी स्कूल के पास बुनकर प्यारेलाल गुप्ता का घर में ही पावरलूम है। प्यारेलाल और उनके परिवार के सदस्य बुनकरी कर जीविकोपार्जन करते हैं। बुधवार की सुबह प्यारेलाल गुप्ता के 23 वर्षीय पुत्र आदर्श गुप्ता ने घर के पावरलूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उधर, दिन चढ़ने पर आदर्श घर में नही दिखा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। परिजन बुनकरी के लिए पावरलूम में गए तो आदर्श के शव को फांसी के फंदे में लटका देख सन्न रह गए। उनके चीखने चिल्लाने पर पड़ोसियाें को भी इसकी जानकारी हुई।

वहीं, जैतपुरा पुलिस भी घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंच गई। जैतपुरा पुलिस ने फॉरेन्सिक टीम के साथ लूम में देर तक छानबीन की। पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैतपुरा प्रभारी के अनुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Back to top button