fbpx
वाराणसी

Varanasi News : अब वाराणसी में इन 6 स्थानों पर फहरेगा राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगा

वाराणसी : प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने अपनी विधायक निधि से जिले के 06 स्थानों पर 100-100 फीट के तिरंगे लगाने के निर्देश दिए हैं। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, कचहरी अंबेडकर चौराहा, गिलट बाजार स्थित अतुलानंद स्कूल के पास, यूपी कॉलेज, पांडेयपुर एवं आशापुर चौराहे पर विशाल राष्ट्रीय ध्वज लगाने की योजना है।

राज्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि शहर के इन 6 स्थानों पर 100-100 फीट के राष्ट्रीय ध्वज लगवाए जाएं। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज के साथ रात्रि कालीन लाइटिंग की भी व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि इससे काशी में आने वाले पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों में राष्ट्रीय भावना और जागृत होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के अलावा अरविंद सिंह, सिद्धनाथ शर्मा, अजीत सिंह, रतन मौर्य आदि पार्षद भी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!