वाराणसी

Varanasi News : फुलवरिया रेलवे लाइन पर हादसा, ट्रेन की चपेट में आकर दो की मौत

वाराणसी :कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया गेट नंबर पांच के समीप गुरूवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला और पुरुष की मौत हो गई। सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छानबीन के बाद Police ने दोनों के शवों का शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। मृत महिला और पुरूष की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई गई।

वहीं क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि ट्रेन के आने का सिगनल मिलने पर फुलवरिया गेट नंबर पांच बंद था। इस दौरान दोनों Railwayलाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज गति से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गये। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गेट मैन ने तत्काल घटना की जानकारी स्टेशन पर दी। मौके पर आरपीएफ भी पहुंच गई। और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Back to top button
error: Content is protected !!