fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौली: चुनावी ड्यूटी से भाग रहे अधिकारी, प्रशिक्षण में गायब 42 पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

 

चंदौली। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में सोमवार को मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। पहले दिन पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान 42 कार्मिक अनुपस्थित रहे। अधिकारियों ने पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम, वीवी पैट के साथ ही मतदान का बारीकियों से अवगत कराया। अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण पूरा करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। इसके बाद उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने कार्मिकों को दायित्वों व चुनाव की गंभीरता से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मतदान को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी कार्मिकों के ऊपर होती है। इसलिए प्रशिक्षण में बताई गई बातों को गंभीरता से लें। किसी तरह की शंका हो तो दोबारा पूछ लें। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए पहली पाली में सुबह नौ से दोपहर एक बजे व दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम छह बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के लिए 760-760 यानी कुल 1520 पीठासीन अधिकारियों को बुलाया गया था। 42 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने कहा कि प्रशिक्षण से अनुपस्थित सभी कर्मिक 10 फरवरी से पहले प्रशिक्षण स्थल पर आकर ट्रेनिंग कर लें, अन्यथा उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कराया जाएगा। इस दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!