fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli: ये रिश्ता क्या कहलाता है: दो युवतियों ने भागकर उज्जैन में शादी रचाई, पुलिस पड़कर घर ले आई

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक दिलचस्प प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें दो युवतियों ने अपने परिवारों से बिना बताये घर से भागकर उज्जैन में शादी कर ली। इस मामले ने गांव में खलबली मचा दी है।

जानकारी के मुताबिक, एक वर्ग के परिवार के सदस्य दूसरे वर्ग के परिवार के यहां किराये पर रहते थे। इन दोनों परिवारों की दो युवतियों के बीच पिछले छह वर्षों से प्रेम संबंध थे, लेकिन इसका किसी को भी आभास नहीं हुआ। अचानक, छह दिन पहले दोनों युवतियां घर से गायब हो गईं, जिससे उनके परिवार में घबराहट फैल गई। परेशान परिवार ने इस मामले की सूचना मुगलसराय कोतवाली पुलिस को दी, और पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को दोनों युवतियों का लोकेशन उज्जैन में मिला। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवतियों के परिवार के साथ उज्जैन का रुख किया। वहां जाकर पुलिस ने दोनों युवतियों को सकुशल बरामद किया। हालांकि, दोनों युवतियों ने उज्जैन में जाकर अपनी मर्जी से शादी रचा ली थी।

कोतवाली पुलिस दोनों युवतियों को लेकर वापस आई और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के बाद उन्हें उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया। मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों युवतियां बालिग हैं और उनकी रजामंदी से उन्हें परिवार के हवाले कर दिया गया है।

Back to top button