वाराणसी

Varanasi News : रामनगर में राजकीय बाल गृह से फरार हुए दो बालक, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वाराणसी। रामनगर स्थित राजकीय बाल गृह (बालक) महीने भर के अंदर दूसरी बार कर्मचारियों को चकमा देकर दो बालक फरार हो गए। बाल गृह के प्रभारी अधीक्षक अशोक कुमार ने निगरानी के लिए तैनात कर्मचारी संजीव कुमार और सोनू प्रजापति के खिलाफ रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बालगृह ने फरार हुए दोनों बालक की खोजबीन में पुलिस से मदद मांगी है।

बाल गृह के प्रभारी अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बिहार के जमुई जिला निवासी 12 वर्षीय बालक को बीते 22 अप्रैल को बाल गृह में लाया गया था। इसके अलावा कुशीनगर निवासी 14 वर्षीय बालक को बीते 29 मार्च को बाल गृह में लाया गया था। मंगलवार को बाल गृह के कर्मचारी रामलाल कन्नौजिया ने सूचना दी कि दोनों बालक संस्था से फरार हो गए हैं।

दोनों बालकों की देखरेख और निगरानी की जिम्मेदारी बाल गृह के कर्मचारी संजीव कुमार और सोनू प्रजापति की थी। इस संबंध में रामनगर थाने की पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर बाल गृह के दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा और दोनों बालकों की गुमशुदगी दर्ज की गई है। दोनों बालकों की खोजबीन कराई जा रही है।

बता दें कि इससे पहले बीते 31 मार्च को फिरोजाबाद का रहने वाला 12 वर्षीय बालक बाल गृह से फरार हो गया था।

Back to top button
error: Content is protected !!