fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

बीएसए के निरीक्षण में गायब मिले सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र, वेतन और मानदेय रोका, कार्रवाई से खलबली

चंदौली। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को कंपोजिट विद्यालय बर्थरा खुर्द का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक व तीन-तीन शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित मिले। इस पर सभी का वेतन व मानदेय रोकने की कार्रवाई की। सख्ती से खलबली मची रही।

 

बीएसए विद्यालय पहुंचे तो सहायक अध्यापक पूनम हस्ताक्षर बनाकर गायब मिलीं। उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा शिक्षामित्र रतन कुमार 16 से 23 जून तक अनुपस्थित मिलीं। उनका इस अवधि का मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया। शिक्षामित्र रीता सिंह के गायब रहने पर अग्रिम आदेश तक मानदेय रोक दिया। यही स्थिति लीलावती की भी रही, उनका भी मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया। इसी प्रकार अनुदेशक स्नेहलता, अंकिता सिंह, पूजा त्रिपाठी गायब मिलीं। इस पर अनुदेशकों का मानदेय काटने व अवरूद्ध करने की कार्रवाई की गई। बीएसए ने बताया कि लापरवाही पर कार्रवाई की गई। शिक्षक ईमानदारी के साथ दायित्व निभाएं, वरना उनके खिलाफ कार्रवाई तय है।

Back to top button
error: Content is protected !!