fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः रात के अंधेरे में गरीबों का खाद्यान्न बेच रहे कोटेदार को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा

चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के कोदोचक देवरी कला का कोटेदार गरीबों का खा़द्यान्न बेचते रंगेहाथ पकड़ा गया। रविवार की देर रात जब गांव के लोग सो रहे थे कोटेदार मैजिक पर सरकारी गल्ले का चावल लादकर ले जा रहा था। कुछ ग्रामीणों की नींद खुल गई और उन्होंने वाहन को घेर लिया और हंगामा करने लगे। प्रधान और कोटेदार ने ग्रामीणों को मनाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। बहरहाल पूर्ति निरीक्षक ममता सिंह ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
कोदोचक देवरी कला गांव में रविवार की रात तकरीबन साढ़े नौ बजे गरीबों में वितरित होने वाले खाद्यान्न को लादकर ले जा रही मैजिक यूपी 63 टी 7040 को ग्रामीणों ने घेर लिया। पूरे गांव के लोग इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों के तेवर देख कोटेदार हकबका गया। प्रधान ने भी गांव के लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीण जांच कराने की मांग पर अड़े रहे। प्रधान पर भी मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम प्रधान राशन सहित वाहन को अपने घर ले आए लेकिन मामले को रफा-दफा करने में लग गए। कहा कि कोटेदार गुड्डू सोनकर इसी तरह गरीबों का राशन बेच देता है। कोरोना काल में सरकार गरीव वर्ग के लोगों को मुफ्त खा़द्यान्न मुहैया करा रही है जबकि कुछ भ्रष्ट कोटोदार इसे बेचकर अपनी जेब भर रहे हैं। इस बाबत पूर्ति निरीक्षक ममता सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था। यदि ऐसी शिकायत है तो इसकी जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!