fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

वाराणसी के तीन युवकों की मिर्जापुर के चूनादरी जलप्रपात में डूबने से मौत, पर्यटकों के जलप्रपात जाने पर रोक

मिर्जापुर। अहरौरा स्थित चूनादरी जल प्रपात पर रविवार को साथियों के साथ पिकनिक मनाने आए वाराणसी के तीन युवक गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू करा दी गई। काफी मशक्क्त के बाद तीनों शवों को पानी से ढूंढ निकाला गया।
वाराणसी के सुसवाही निवासी जितेंद्र खरवार का 26 वर्षीय पुत्र संदीप, मारुति नगर थाना लंका निवासी प्रमोद सिंह का 23 वर्षीय पुत्र प्रिंस सिंह और मारुति नगर का ही रहने वाला 23 साल का रिशु अपने साथियों के साथ अहरौरा के चूनादरी में पिकनिक मनाने आए थे। तीनों जलप्रपात में नहा रहे थे। एक-एक कर गहरे पानी में समाते चले गए। साथियों ने शोर मचाना शुरू किया और तुरंत पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस सक्रिय हुई और गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे युवकों की तलाश शुरू करा दी। काफी मशक्कत के बाद तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रिंस सिंह बीएचयू में वार्ड ब्वाय का काम करता था जबकि संदीप खरवार लंका स्थित एक मेडिकल स्टोर पर कर्मचारी था। जानकारी होते ही परिजन भी पहुंच गए।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!