
चंदौली। पलक झपकते ही मोबाइल और बाइक गायब कर देने वाले तीन शातिर अंतर जनपदीय चोर सोमवार को सैयदराजा पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तीनों को कस्बा स्थित जमानिया रोड तिराहा से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी के 12 मोबाइल और एक स्कूटी बरामद हुई।
थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि पकड़े गए शातिर चोरों में गोलू यादव और राजू यादव थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव के रहने वाले हैं जबकि विवेकानंद गिरी जमुड़ा का निवासी है। तीनों मोबाइल और बाइक चुराते थे। इनके पास से विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल और एक स्कूटी यूपी 67 वी 8174 बरामद हुई है। पुलिस टीम में देवेंद्र सिंह यादव, शमशेर बहादुर सिंह, अशोक यादव, राजेश सिंह, शिवकुमार, संदीप, प्रीतम बिंद शमिल रहे।