
चंदौली। पेट्रोल पंप लूटने की योेजना बना रहे बिहार के तीन शातिर बदमाशों के शनिवार को सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा। दैत्राबीर मंदिर गांव नईबाजार के पास से पकड़े गए बदमाशों के पास से मिर्ची स्प्रे, चाकू औैर तमंचा बरामद हुआ। गिरफ्तार धनजी पासवान, आकाश तिवारी और कृष्णा तिवारी बिहार राज्य के कैमूर जनपद के मोकरी गांव के रहने वाले हैं।
कोतवाल अविनाश कुमार राय ने बताया कि पकड़े गए बदमाश आकाश तिवारी की पौरा गांव में ससुराल है। तीनों शातिर विगत दो दिन से पौरा गांव में रुककर पेट्रोप पंप क रेकी कर रहे थे। पंप का कैश कब जाता हे मालिक कब आते हैं इसपर नजर रखे हुए थे। रेकी करने के बाद आज-कल में लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर तीनों को धर दबोचा उनके पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ। बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में हरिकेश, संजय कुमार, संदीप कुमार, रामनिहाल शामिल रहे।