fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

जिलों में तीन दिन मनेगा यूपी दिवस, गरीबों को इस तरह मिलेगा लाभ

चंदौली। पूर्वांचल सहित प्रदेश के सभी जनपदों में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा। तीन दिनों तक जगह-जगह गोष्ठी व प्रदर्शनी लगाई जाएगी। लोगों को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। वहीं जो गरीब पात्र लोग छूट गए हैं, उन्हें चिह्नित कर योजना के लिए पंजीकरण कराया जाएगा। इस आयोजन में सरकार के विकास कार्यों व लोककल्याणकारी योजनाओं की झलक दिखेगी। डीएम चंदौली संजीव सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों को आयोजन की जिम्मेदारी सौंपते हुए दायित्वों के निर्वहन का निर्देश दिया।
डीएम ने कहा प्रदेश की संस्कृति व विकास को केंद्र में रखकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की थीम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभागों की ओर से स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से भी नवाजा जाएगा। इसमें कलाकार, शिल्पकार, किसान, मजदूर, महिलाएं और युवाओं के प्रतिनिधि शामिल किए जाएंगे। कार्यक्रम में स्टाल के जरिए महिला सुरक्षा, स्वरोजगार, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, पीएम किसान योजना के स्टॉल लगेंगे। जबकि प्रदर्शनी में फोर्टिफाइड चावल, चंदौली का काला चावल तथा पंचायत चुनाव के संबंध में भी जागरूक किया जाएगा। बोले, विभागाध्यक्ष अभी से तैयारी में जुट जाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई तय है। इस दौरान सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर आरके मिश्रा, पीडी सुशील कुमार, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, डीआईओएस डा. विनोद राय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!