fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

सकलडीहा पुलिस की बढ़ी फजीहत, इस हत्याकांड में हाईकोर्ट ने किया तलब

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुज पुर गांव के अनमोल यादव हत्याकांड का हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सकलडीहा कोतवाली पुलिस को हलफनामा व साक्ष्य के साथ कोर्ट में 18 जनवरी को तलब किया है।

अनमोल यादव की मौत मामले को लेकर पुलिस द्वारा कोई सार्थक कदम नहीं उठाए जाने से न्याय नहीं मिलने के कारण मृतक के भाई अचरज यादव ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए हलफनामे के साथ 18 जनवरी को स्थानीय पुलिस को तलब किया है। बता दें कि विगत 29 अगस्त 2020 को चतुर्भुज पुर गांव के समीप कुएं में संदिग्ध हालत में अनमोल यादव का शव मिला था इस संबंध में पीड़ित के भाई ने पुलिस पर सच को छुपाने उन दोषियों को बचाने का आरोप लगाते हुए बताया कि जनपद पुलिस प्रशासन द्वारा न्याय नहीं मिलने से न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। कहा मामले को लेकर हम लोगों से कोई बयान भी आज तक पुलिस ने दर्ज नहीं किया। इस मामले में पूरी तरह से पुलिस प्रशासन लीपापोती में जुटी है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!