fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

गैस एजेंसी के बिल व दवा पर्ची पर अंकित होगा यह संदेश, चंदौली सीडीओ ने दिया निर्देश

 

चंदौली। गैस एजेंसियों के बिल, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की दवा पर्ची पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश अंकित होगा। जनजागरूकता के मद्देनजर सरकार ने यह कदम उठाया है। सोमवार को सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने विकास भवन में अधिकारियों शासन की इस मंशा से अवगत कराया। योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार की रणनीति बनी।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही भाजपा सरकार ने बेटे-बेटियों में भेदभाव खत्म करने के उद्देश्य से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है। इसके जरिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन ने इस स्लोगन को अब जन-जन तक पहुंचाने की योजना बनाई है। इसके लिए गैस एजेंसियों के बिल, जिला अस्पताल, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की दवा पर्ची पर मुहर लगाकर नारा अंकित किया जाएगा। इसके जरिए घर-घर तक यह संदेश पहुंचेगा और लोगों के व्यवहार में परिवर्तन होगा। सीडीओ ने कहा, इस मुहिम पर कड़ाई के साथ अमल किया जाए। इसको लेकर स्वास्थ्य और आपूर्ति विभाग को पत्र भेजकर सूचित कर दें, ताकि विभागाध्यक्षों की ओर से इसके बाबत गैस एजेंसी संचालकों व अस्पतालों के प्रभारियों को निर्देशित किया जा सके। बाल विवाह व महिला अपराधों के बदले सजा के कड़े प्रविधान से भी लोगों को वाकिफ किया जाना चाहिए। इससे लोग ऐसा कदम उठाने से पहले सोचेंगे। इस दौरान डीआइओएस डा. विनोद कुमार राय, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, डीएसओ देवेंद्र प्रताप सिंह, ईओ नगर पंचायत राजेंद्र प्रसाद, किशन वर्मा व दीक्षा अग्रहरि मौजूद रहीं।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!