वाराणसी : महादेव की नगरी वाराणसी (Varanasi) में तीन दिवसीय रथयात्रा मेले की शुरुआत हुई। काशी के लक्खा मेले में शुमार रथयात्रा को देखने के लिए काफी संख्या में भक्त यहां पहुंचे और भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद लिया। वाराणसी के रथयात्रा क्षेत्र में लगे इस रथ का इंतजार हर काशीवासी को रहता है।
आधुनिकता के दौर में भले ही मेले और परंपरा से हर कोई कहीं न कहीं दूर जाता दिख रहा हो लेकिन काशी नगरी का लाखों की भीड़ वाला रथयात्रा लक्खा मेला आज भी अपने अलग रूप को दर्शा रहा है। लोग इस मेले में आकर खुद को कृतार्थ करने के साथ ही अपनी पुरातन पद्धति को जान रहे हैं।
बता दें कि आज सुबह से ही दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यह रथयात्रा मेला चार 22 जून तक चलेगा। वहीं यात्रा की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों में बदलाव भी किया है। लोग यहां भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर रहे हैं और इस मेले की प्रसिद्ध मिठाई नान खटाई का स्वाद चख रहे हैं।