fbpx
वाराणसी

नगर निकाय चुनाव : मतगणना शुरु, 50 टेबल पर खुलेंगे 2650 EVM, 27 चक्र तक चलेगी वोटों की गिनती

वाराणसी। नगरीय निकाय चुनाव में किस्मत आजमाने वाले मेयर के कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव, भाजपा के अशोक कुमार तिवारी, सपा के ओम प्रकाश सिंह, आम आदमी पार्टी की शारदा टंडन, बसपा के सुभाष चंद माझी, सुभासपा के आनंद कुमार तिवारी, निर्दल प्रत्याशी ओम प्रकाश चौरसिया, दीपक लाल, शमसेर खान, हरीश मिश्रा और पार्षद पद के 637 प्रत्याशों के भाग्य का फैसला 13 मई को होगा।

सुबह आठ बजे से पहड़िया मंडी के राज्य भंडारण निगम केहाल संख्या एक व दो में पचास टेबल पर एक साथ महापौर व पार्षद के ईवीएम खुले गए हैं। यानी एक टेबल पर ही एक साइड पार्षद व दूसरे साइड में महापौर के वोटों की गिनती हो रही है। एक साथ 100 ईवीएम खुलेंगे। 2650 ईवीएम में पड़े 6 लाख 49 हजार 915 वोटों की गिनती होनी है। एक राउंड में 100 ईवीएम खुलेंगे। 27 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी। भाजपा मेयर प्रत्याशी अशोक कुमार तिवारी सुबह काल भैरव के दर्शन को पहुंचे हैं।

पचास टेबल पर खुलेंगे 2650 ईवीएम 27 चक्र तक चलेगी वोटों की गिनती

वार्डवार आएंगे मतगणना के परिणाम
सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की इसके बाद ईवीएम के वोटों की होगी गिनती
वार्डवार पार्षद के परिणाम सुबह 10 बजे के बाद आने लगेंगे

 

Back to top button
error: Content is protected !!