
चंदौली। सैयदराजा विधान सभा यानी जिले की सबसे हाट सीट। जब से अस्तिस्त में आई धनबलियों और बाहुबलियों का मुकाबला देखा। इस दफा भी यहां मुकाबला काफी दिलचस्प है। सपा से पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, बीजेपी से विधायक सुशील सिंह और बसपा से अमित यादव लाला जीत के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। बात करें पूर्व विधायक मनोज सिंह की तो अपनी जीत को लेकर खासे आश्वस्त नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि विधायक बनने के लिए बहुत कुछ करना है। सेना भर्ती कराने से लेकर सैयदराजा में पत्रकार भवन और विधायक भवन बनवाना है ताकि कोई विधायक किसी व्यापारी का मकान कब्जा न करे। दावा किया कि इस दफा 51 फीसदी वोट प्राप्त करेंगे और 49 प्रतिशत वोट सभी प्रत्याशियों में बंटेंगे।

