fbpx
weatherचंदौली

Chandauli Weather : इधर भी दिखेगा बिपारजॉय का असर, गर्मी से मिलेगी राहत, जानिये कब से बदलेगा मौसम

चंदौली। समुद्र के तटवर्तीय इलाकों में तबाही मचा चुके चक्रवात बिपारजॉय का असर इधर में दिखेगा। इसके चलते मौसम बदलेगा और गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है। 20 जून से जिले में हलकी से माध्यम बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

 

जून में आसमान से आग बरस रही है। धूप की तल्खी व लू के थपेड़े लोगों को झुलसा रहे हैं। इससे न तो घर में राहत है और न ही बाहर चैन मिल रहा है। ऊपर से बिजली की कटौती व ट्रिपिंग कोढ़ में खाज का काम कर रही है। लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि मौसम ठंडा हो और गर्मी से राहत मिले। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो शनिवार तक तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन चक्रवात बिपारजॉय के अवशेष का असर पहुंचने से से 19 जून से तापमान में गिरावट आने के साथ ही लू की स्थिति समाप्त हो जाएगी। वहीं 20 जून से जिले में हल्की से माध्यम बारिश का दौर आरम्भ होने की सम्भावना है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!